सावन महीने में सृष्टि के संचालन का भार महादेव पर होता है | इस समय श्रीहरि विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते है, ऐसे में चार महीनो के लिए सृष्टि के संचालन महादेव करते है | ऐसा बताया जाता है कि इस दौरान महादेव बेहद प्रसन्न रहते है | इस समय पूजा अर्चना करके महादेव की कृपा आसानी से प्राप्त की जा सकती है | ऐसे में आज हम आपको महादेव से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे है, जो आपके करियर की वृद्धि के साथ साथ कई कार्यो में सहायता करेंगे |
करियर में बाधा
यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में है, जिसकी वजह से आपके करियर, नौकरी या पढाई लिखाई में बाधा आ रही है | तो आप सोमवार को महादेव की पूजा करे और पूजा में दूर्वा जरूर अर्पित करे | इससे आपके बुध ग्रह के दोष दूर होंगे और करियर की बढ़ाये दूर होगी |
दरिद्रता
व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष होने पर व्यक्ति बीमार रहने लगता है और दरिद्र होने लगता है | ऐसी स्थिति में आप सावन के हर सोमवार को महादेव का कच्चे दूध से अभिषेक करे | इससे आपके विकार दूर होंगे और मन में नए विचार आएंगे |
समाज में अपमान
कुंडली में सूर्य की अशुभ दशा समाज में आपके अपमान और ऑफिस में परेशानी का कारण बन सकती है | आपको कई मौको पर अपमानित होना पड़ सकता है | ऐसे में आप सावन के माह में सवेरे स्नान करे और शिवलिंग पर हाथ की तीन अँगुलियों से चन्दन का लेप लगाए |
रोगो से मुक्ति
यदि आपके घर में कोई लम्बे समय से बीमार चल रहा है, तो साफ है कि उस व्यक्ति की कुंडली के छठे, सातवे और बारहवे लग्न में राहु-केतु अशुभ योग में बैठे है | ऐसे में आप सावन के हर सोमवार के दिन महादेव को धतूरा अर्पित करे |
मन में भटकाव
यदि आपके मन में भटकाव है और एकाग्रता में कमी महसूस करते है, तो बता दे | ऐसा राहु, चंद्र और बुध के एकसाथ अशुभ योग में होने पर होता है | इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको प्रत्येक सोमवार महादेव को भांग अर्पित करनी चाहिए |